क्राइम मीटिंग में नए पुलिस कप्तान हरिशंकर के सख्त तेवर
हनुमानगढ़। अपराधियों से यदि किसी पुलिस कर्मी की मिलीभगत हुई तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। नशे सहित बढ़ते अन्य अपराधों पर रणनीति बनाकर नकेल कसी जाएगी। यह बात नए पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने सोमवार को मीडिया से बात के दौरान कही। एसपी हरिशंकर ने जिले की सबसे बड़ी समस्या नशे को लेकर कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए पूरे जिले की पुलिस टीम व प्रशासन की ओर से मिलकर लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि अंतरराज्यीय बॉर्डर से सटा होने के कारण हनुमानगढ़ जिले में शराब तस्करी व ड्रग तस्करी की सूचनाएं मिलती रहती हैं। सूचना पर कार्रवाई होती रही है। Hanumangarh News
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। टीमों को एक्टिव किया गया है। सभी थाना प्रभारी और जिला स्तरीय टीमें लगातार कार्रवाई करेंगी। विशेष प्रयास कर अच्छी कार्रवाई करने की कोशिश रहेगी। उन्होंने बताया कि बीट कांस्टेबल की जिम्मेदारी को फिक्स करने का प्रयास किया गया है। जब कोई बड़ी कार्रवाई किसी एरिया में होती है और पता चलता है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है तो संबंधित बीट कांस्टेबल की भूमिका की जांच की जाएगी। मिलीभगत सामने आने पर बीट कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि थानों-चौकियों में पदस्थापित अधिकारियों-कर्मचारियों के संबंध में रिव्यू किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो फेरबदल किया जाएगा।
नए पुलिस कप्तान ने सोमवार को क्राइम मीटिंग ली | Hanumangarh News
इससे पहले नए पुलिस कप्तान ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग ली। मीटिंग में हनुमानगढ़, नोहर एएसपी, वृताधिकारी, थाना प्रभारी, अपराध सहायक मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। जिले की प्रमुख समस्या नशे को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को साफ कहा कि फील्ड में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाएं और लुटेरों पर लगाम लगाएं। चोरों पर नकेल कसें जिससे वारदात न हो। एसपी हरिशंकर ने कहा कि लुटेरों और चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें ताकि आमजन राहत में रहे। इन मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए।
साथ ही उन्होंने पुराने पेंडिंग अपराधों को तत्काल निस्तारित करने, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने जनता से मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों व स्कूल-कालेजों के बाहर लगातार चैकिंग करने, शोहदों व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों के साथ मिलीभगत पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Hanumangarh News
Hanumangarh: हथियारों से लैस होकर घुसे ढाणी में घुसे, तोड़फोड़ कर चुराई निर्माण सामग्री