नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगे में साजिश रचने समेत कई आरोप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के दो छात्रों से पूछताछ की। स्पेशल सेल ने जामिया दो छात्रों सुयश त्रिपाठी और अर्शलान अहमद को जांच में शामिल होने के लिए मंगलवार को समन जारी किया गया था और बुधवार को एक बजे दिन में लोधी रोड स्थित सेल के दफ्तर में बुलाया गया था। दोनों छात्रों से लंबी पूछताछ कर बाद रात 9.30 बजे छोड़ दिया गया । सुयश कानून का छात्र है जबकि अर्शलान सोशल वर्क में एमए कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















