
Rave party raid Pune: पुणे। शहर के खराड़ी क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रविवार तड़के चल रही रेव पार्टी पर पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने पाँच पुरुषों और दो महिलाओं सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया है। Pune News
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। बताया गया कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि खराड़ी के एक स्टूडियो अपार्टमेंट में अवैध पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया, “हमें अपार्टमेंट में नशा पार्टी होने की गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर गांजा, शराब और हुक्का सेट बरामद हुए। सभी सातों लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।”
इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने सवाल उठाया है कि क्या इस छापेमारी के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। खडसे की बेटी रोहिणी खडसे विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। पुलिस की जांच जारी है और जब्त सामग्रियों को फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। Pune News