हमसे जुड़े

Follow us

18.3 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश भीलवाड़ा में क...

    भीलवाड़ा में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 6 गिरफ्तार

    Bhilwara
    Bhilwara भीलवाड़ा में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 6 गिरफ्तार

    भीलवाड़ा (एजेंसी)। राजस्थान में भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेट मैच पर आॅनलाइन सट्टा लगवाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सट्टेबाजों के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए मौके से 49 एंड्रॉयड मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो टैबलेट, सट्टे में प्रयुक्त अन्य उपकरण और करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर शुक्रवार रात को एक मकान में दबिश दी, जहां तीन कमरों में बड़े स्तर पर आॅनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था।

    कमरों में रखी बड़ी टेबलों पर लैपटॉप एवं बिजली से जुड़े कई मोबाइल चल रहे थे, जिन पर आरोपी लगातार सट्टा भाव बता रहे थे और दांव लगवा रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को दबोच लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आॅस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर आॅनलाइन सट्टेबाजी लगा रहे थे। इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों का दुरुपयोग करकके आम लोगों को सट्टे के भाव बताकर दांव लगवाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मौके से गोविन्द तेजवानी, चन्दन, तरूण, मूलचन्द, आरिफ अंसारी और कमलेश को गिरफ्तार किया गया है।