करोड़ों का घपला करने वाले आरोपी बैंक कर्मी को लेकर फरीदकोट पहुंची पुलिस

Faridkot News
Faridkot News: आरोपी को उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार

आज माननीय अदालत में किया जाएगा पेश

  • अब तक मिला 186 शिकायतों के अनुसार 14 करोड़ रूपये का घपला आया सामने

फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot News: फरीदकोट के कस्बा सादिक की एसबीआई बैंक की ब्रांच में एक कर्मचारी द्वारा लोगों के खातों में हेराफेरी कर करोड़ों रूपये गायब कर दिए गए, जिसके बाद मिली शिकायतों पर पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारी अमित ढ़ींगड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद से आरोपी अमित ढींगड़ा लगातार फरार चल रहा था। Faridkot News

इसी दौरान अमित की पत्नी को भी पुलिस ने इस मामले में नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया था क्योंकि करोड़ों की ट्रांसजैक्शन उसके खाते में की गई थी, जिसके बाद लगातार पुलिस अमित की तलाश में जुटी हुई थी, वहीं टैक्निकल सैल की मदद भी ली जा रही थी, जिसके चलते काफी मेहनत करने के बाद यह सामने आया कि आरोपी अमित उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में छुपा हुआ है और पुलिस को यह सूचना मिली की अगर उसे जल्द ही काबू न किया गया तो वह मुम्बई के लिए फरार हो सकता है, जिस लेकर पुलिस द्वारा गठित की गई एक टीम तुरंत मथुरा के लिए रवाना हुई, जहां

यूपी पुलिस की मदद से आरोपी अमित ढींगड़ा को एक पोश कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि उसकी गिरफ्तारी के समय काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, वहीं आरोपी ने अपने आपको नौंवी मंजिल से कूदकर खत्म करने की पुलिस को धमकी दी, लेकिन पुलिस ने बहुत ही सहजता से इस मामले को हैंडल करते हुए अमित को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार की देर रात फरीदकोट लेकर आया गया। Faridkot News

वीरवार को एसएसपी फरीदकोट ने एक प्रैस कॉन्फ्रैंस करते हुए बताया कि अमित ढींगड़ा जोकि काफी शातिर था व पिछले लम्बे समय से एसबीआई ब्रांच में क्लर्क के तौर पर तैनात था, जिसने वहां पहले लोगों को काफी विश्वास जीता और उसके बाद उन्हीं लोगों से विश्वासघात करते हुए उनके खातों में करोड़ों रूपयों का गबन कर लिया। उन्होंने बताया कि अब तक मिली 186 शिकायतों के अनुसार करीब 14 करोड़ रुपये की ठगी लोगों के साथ हुई है, जिसकी अभी भी जांच चल रही है।

उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है क्योंकि लगातार और भी शिकायतें आ रही हैं और बैंक अधिकारी भी लगातार इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज उक्त आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर लम्बा रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी, ताकि रिमांड दौरान पता चल सके कि उक्त आरोपी द्वारा गबन की गई राशि कहां व कैसे छुपाई गई है, जिसे जल्द ही बरामद करने की कोशिश की जाएगी, वहीं एसएसपी ने भरोसा दिया कि बैंक ने आश्वासन दिया है कि जो लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं, उनको उनके रुपये वापिस किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:– गोलीकांड मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपी काबू, पिस्तौल व बाइक बरामद