कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पत्नी से झगड़ा करने के पश्चात एक युवक आत्महत्या करने के इरादे से यमुना नदी के पुल पर पहुंच गया। वहीं, यमुना ब्रिज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को सकुशल बचाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। Kairana News
रविवार को यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक युवक परेशान हालत में यमुना ब्रिज पर घूमता हुआ दिखाई दिया। इस पर चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी धीरे से युवक के पास पहुंचे तथा उसे चौकी पर ले आये। जहां पर उन्होंने युवक से ब्रिज पर घूमने के बारे में पूछताछ की। कुछ देर बाद युवक की पत्नी व अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए। युवक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों को सारे मामले के बारे में जानकारी दी। चौकी प्रभारी के अनुसार, युवक जनपद मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के गांव मैनापुठी का रहने वाला है। Kairana News
दो वर्ष पूर्व उसने क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी युवती से प्रेम-विवाह किया था। युवक वर्तमान में पत्नी के साथ उसके मायके में रह रहा है। रविवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिसके बाद युवक आत्महत्या करने के इरादे से यमुना नदी पर पहुंच गया। बाद में पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर उसकी पत्नी व अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, पुलिसकर्मियों की सूझ-बूझ व समझदारी से एक युवक का जीवन बच गया। विदित रहे कि विगत एक माह के अंदर यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित ब्रिज से दो युवक यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर चुके है।
यह भी पढ़ें:– Bhiwani Crime: कितलाना में साउंड सिस्टम बजने को लेकर दो पक्षों में विवाद, व्यक्ति की हत्या