पुलिस टीम ने दो शातिर दबोचे, बाइक व तमंचा बरामद

Bhopa-Crime
भोपा थाने पर पुलिस गिरफ्त में आरोपित कैलाश।

Bhopa (राहुल कुमार प्रजापति) : एसएसपी के आदेश पर चलाए गए (Bhopa Crime) धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की एक टीम ने चोरी की बाइक समेत एक आरोपित को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया तो दूसरी टीम ने एक गोकश को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बतायाकि उप निरीक्षक पवन कुमार की टीम ने (Bhopa Crime) सोमवार की सुबह रूड़कली मार्ग पर गश्त के दौरान गौकश अय्यूब उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया तथा तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा कारतूस बरामद हुए। आरोपित के विरुद्ध गौवंश कटान के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। वही, उप निरीक्षक मोहित कुमार की टीम ने बीते रविवार की देर शाम मीरावाला रजवाहे पर चेकिंग कर रहे थे कि रजवाहे की पटरी पर एक बाइक सवार आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा।

crime
भोपा थाने पर पुलिस गिरफ्त में आरोपित अय्यूब उर्फ काला।

पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। (Bhopa Crime) तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कैलाश निवासी भुवापुर थाना ककरौली बताया। आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने यह बाइक को बीते 11 नवंबर 2021 को नुमाइश मैदान मेले से चोरी की थी। सिविल थाने से मालूम किया तो धमेंद्र निवासी आदर्श कालोनी पंचेड़ा रोड़ ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा रखा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here