IMD Weather Update: धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली-एनसीआर आबो-हवा हुई हवा-हवाई

Delhi News
IMD Weather Update: धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली-एनसीआर आबो-हवा हुई हवा-हवाई

IMD Weather Update: दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण की गंभीर चपेट में है। गुरुवार को आई धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों की वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 तक पहुंच गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। गुरुग्राम में एक्यूआई 294, फरीदाबाद में 288, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 256 और नोएडा में 289 दर्ज किया गया। यह आंकड़े इस बात की ओर संकेत करते हैं कि केवल दिल्ली ही नहीं, पूरा एनसीआर क्षेत्र प्रदूषण की मार झेल रहा है। Delhi News

दिल्ली के प्रदूषित इलाके | Delhi AQI Index

दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। वजीरपुर और मुंडका जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई क्रमशः 422 और 419 के स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा आनंद विहार (362), द्वारका सेक्टर 8 (388), डीटीयू (365), सिरी फोर्ट (355), जहांगीरपुरी (353) और रोहिणी (338) जैसे क्षेत्रों में भी एक्यूआई 300 से अधिक है। ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि राजधानी के कई इलाके गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अभी ‘खराब’ श्रेणी (एक्यूआई 200 से 300 के बीच) में बनी हुई है। इनमें आईजीआई एयरपोर्ट (240), लोधी रोड (277), नजफगढ़ (271), आरके पुरम (265) और मंदिर मार्ग (241) प्रमुख हैं। हालाँकि इन इलाकों की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है, फिर भी यह स्तर स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा माना जाता है।

प्रदूषण के पीछे का कारण | Delhi News

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि इस प्रदूषण के पीछे वायुमंडलीय दबाव में अंतर प्रमुख कारण है। राजस्थान में उच्च तापमान के चलते वहां वायुदाब कम हो गया है, जबकि अन्य इलाकों में यह अधिक है। इसी दबाव अंतर के कारण धूल भरी हवाएं राजस्थान से दिल्ली-एनसीआर की ओर आईं, जिससे वायु गुणवत्ता में गिरावट आई। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी राजस्थान में आगे भी धूल भरी आंधी चल सकती है, जबकि पंजाब और हरियाणा में इसका प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहेगा। Delhi News

National Dengue Day: डेंगू से घबराएं नहीं, सतर्कता और स्वच्छता से करें डेंगू पर विजय हासिल