पूनम इन्सां बनी अधिवक्ता, रोशन किया गांव का नाम

Poonam Insan

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। गांव मैहना खेड़ा निवासी पूनम इन्सां पुत्री हरद्वारी लाल इन्सां पेंसिया ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना अधिवक्ता बनने का सपना साकार किया है। उन्होंने अपनी उपलब्धि पर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। पूनम पेंसिया के पिता मध्यवर्गीय किसान है। जिन्होंने खेतों में मेहनत मजदूरी कर बेटी को अधिवक्ता बनाने में हर यथासंभव सहायता की। जिसका साकारात्मक परिणाम आज उन्हें खुशियों के साथ मिला। पूनम ने कक्षा छठी तक गांव के राजकीय स्कूल तथा छठी से बारहवीं की पढ़ाई चक्का के एक निजी स्कूल से की है। जिसके बाद बीए एलएलबी की पढाई चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सरसा से पूर्ण की।

मंगलवार को पूनम पेसिंया को बार काउंसिल आॅफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ ने लॉ भवन चंडीगढ़ में उन्हें एडवोकेट का लाईसेंस देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूनम इन्सां ने बताया कि बचपन से ही वो अधिवक्ता बनकर लोगों को न्याय दिलाने में सहायता करने का सपना संजोए बैठी। जो आज पूर्ण हुआ। जिसके लिए उसने कठिन परिस्थितियों में रहकर परिवार के सहयोग और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बताए मार्ग दर्शन पर चलते हुए ये कामयाबी हासिल की है। जिसका पूरा श्रेय मैं अपने माता-पिता, अध्यापकगण तथा पूज्य गुरू जी को देना चाहूंगी। पूनम अब जिला बार कोर्ट में दो वर्ष तक प्रैक्टिस करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here