फ्रिज अचल संपति की कीमत 6.17 करोड़ रूपये
श्रीगंगानगर। डॉ. अमृता दुहन जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव कुमार शर्मा महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर व दिनेश एम.एन. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार व श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के अन्तर्गत जिला पुलिस द्वारा मेडिकेटड नशा, मादक पदार्थों के खिलाफ तथा मादक पदार्थों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पोस्त तस्कर जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू के द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी से अर्जित 6.17 करोड़ रूपये अचल सम्पति की
फ्रिज की गई है। Sri Ganganagar News
आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू वर्ष 2018 में पंजाब से आकर पालीवाला बस अड्डा पर खाने का ढाबा शुरू किया तथा उक्त ढाबे की आड़ में बहुत बड़े स्तर पर अवैध डोडा पोस्त की खरीद बिक्री का कार्य कर बहुत बड़ी मात्रा में सम्पत्ति अर्जित कर ली, उक्त सम्पत्ति से उसने गावं पालीवाला में आलीशान आवासीय मकान तथा पालीवाला एनएच 62 पर 03 बीघा जमीन खरीदकर उस पर हवेली होटल के नाम से आलीशान होटल का निर्माण कर लिया। जिसके स्वामित्त्व के संबंध में दस्तावेज संबंधित विभागीय कार्यालयो से प्राप्त कर गांव पालीवाला में स्थिति मकान व एनएच 62 पालीवाला के पास स्थित होटल की लागत बाबत रिपोर्ट प्राप्त की तो आवासीय मकान व होटल की कुल कीमल 6 करोड 17 लाख होनी पाई गई।
पुलिस थाना सुरतगढ़ शहर की कार्यवाही | Sri Ganganagar News
जिस पर कार्यवाही करते हुए सुरेद्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुपगढ़ व प्रतीक मौल वृताधिकारी वृत सुरतगढ़ के सुपरविजन में दिनेश सारण पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुरतगढ़ शहर मय टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्जित की गई उक्त अचल सम्पति गावं पालीवाला में आलीशान आवासीय मकान व पालीवाला एनएच 62 पर स्थित होटल हवेली को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत फ्रिज किया गया है।
इसी के अन्तर्गत दिनांक 10 मई को सतीश कुमार पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर ने मय थाना स्टाफ के दौराने नाकाबन्दी एनएच 62 से आरोपीगण बुधाराम पुत्र गोवर्धनराम उम्र 35 साल निवासी गुडा भगवान दास पुलिस थाना पाचूडी जिला नागौर व दिनेश पुत्र गोपाल राम उम्र 30 साल निवासी खारी कर्मसोत पुलिस थाना पाचूडी जिला नागोर के कब्जे से 23 प्लास्टिक थैलो में कुल 4 क्विंटल 21 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर आरोपीगण को गिरफतार किया था व परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो गाड़ी को जब्त किया था, जिस पर मुकदमा नम्बर 137/2025 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसन्धान श्री दिनेश कुमार पुनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सुरतगढ शहर के सुपुर्द किया गया था। Sri Ganganagar News
अनुसंधान से अनुसंधान अधिकारी दिनेश सारण पुनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर ने पाया कि आरोपीगण से बरामद उक्त 04 क्विंटल 21 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र जसविन्द्र सिंह उम्र 36 साल निवासी सुधार पुलिस थाना रमदास जिला अमृतसर पंजाब हाल संचालक हवेली होटल एनएच 62 पालीवाला द्वारा मंगवाया गया है, जिस पर आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया गया व बाद अनुसंधान पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू के विरूद्ध पुर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। दिसम्बर 2019 में 08 किलोग्राम डोडा पोस्त आरोपी के कब्जे से बरामद किया व जनवरी 2024 में 02 क्विंटल 75 किलोग्राम डोडा पोस्त के प्रकरण पुलिस थाना सूरतगढ सदर में आरोपी के विरूद्ध दर्ज हुए थे ।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड-
1. मु.न. 331/2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर
2. मु.न. 12/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सूरतगढ सदर
3. मु.न. 137/2025 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना राजियासर
4. मु.न. 221/2019 धारा 9/11 राजस्थान धुम्रपान अधिनियम थाना सूरतगढ सदर
5 मु.न. 79/2022 धारा 374 आईपीसी व 7.9.11.14 बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर पुलिस टीम दिनेश सारण पुनि. थानाधिकारी, वेदप्रकाश कानि.. संजीव कुमार कानि. पुलिस थाना सुरतगढ़ शहर Sri Ganganagar News