सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

Kairana
Kairana सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

Kairana सोमवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस प्रथम इकाई की अधिकारी डॉ. डॉली द्वारा किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी कश्यप ने प्रथम, मंतशा शमीम ने द्वितीय तथा अन्नू व रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी ऑनलाइन क्विज में सर्वाधिक अंक भरत, नईम, निशु, हर्षित तथा हिमानी ने प्राप्त किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार एवं प्राध्यापकों ने विजयी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा भी की। इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट तथा सीट बेल्ट के बारे में नागरिकों व छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here