विश्व आत्महत्या रोकथाम विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: विश्व आत्महत्या रोकथाम विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. तराना नेगी के निर्देशन और इंचार्ज डॉ. किरण सरोहा के नेतृत्व में मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ पर एक पोस्टर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. किरण सरोहा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली के कारण हम निरंतर तनाव, कुंठा, अकेलेपन, अजनबीपन आदि समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। इसी अवसाद के कारण मनुष्य जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना नहीं कर पाता और आत्महत्या कर लेता है।

उन्होंने कहा कि आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। विश्व स्तर पर इन आत्महत्याओ के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ऐसे हताश, निराश लोगों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विश्व स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे लोगों में समस्याओं का सामना करने की हिम्मत पैदा हो सके। प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सन्नी ने प्रथम स्थान, खुशबू ने द्वितीय स्थान और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. किरण सरोहा के साथ डॉ. मधु ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों की प्रशंसा की। Kharkhoda News

वहीं दूसरी और महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान हिंदी मुहावरा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रमिला और डॉ. विजयदीप द्वारा किया गया। छात्राओं को हिंदी में 10 मुहावरे लिखने के लिए दिए गए साथ में मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्य में भी प्रयोग करने के लिए दिया। इस प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने भाग लिया और अपने व्यावहारिक ज्ञान को मुहावरा लेखन कला के माध्यम से प्रदर्शित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– खेलों में सफलता मेहनत से मिलती है बैकग्राउंड से नहीं- पूर्व हॉकी कप्तान