पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा अंतिम ने मारी बाजी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में लीगल लिटरेचर सैल द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, कविता व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य विषय सूचना का अधिकार ,कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, लैंगिग शोषण, शिक्षा का अधिकार, मौलिक कर्तव्य ,बेसहारा औरतों और बच्चों के अधिकार आदि विषय पर छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग मे अंतिम प्रथम, मानसी दूसरे व अनुषा तीसरे स्थान पर रही, स्लोगन में रीना प्रथम, अनु दूसरे, साक्षी तीसरे स्थान पर। कविता प्रतियोगिता में रश्मि प्रथम खुशबू दूसरे, आशा तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को प्राचार्य योगिता मलिक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है। और छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है । इस मौके पर डॉक्टर से शुशांत, डॉक्टर शालिनी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।