मुख्य आरोपी राउण्डअप, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
हनुमानगढ़। रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट कर युवक की हत्या करने के मामले में शुक्रवार को मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा सुनील कुमार पुत्र रिछपाल नायक निवासी मोरजण्ड खारी तहसील सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर का शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर टीम के साथ राजकीय जिला चिकित्सालय में मौजूद रहे। पुलिस इस प्रकरण में नामजद मुख्य आरोपी को राउण्डअप कर पूछताछ में जुटी है। साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। Hanumangarh News
गौरतलब है कि गुरुवार को रिछपाल (46) पुत्र रामप्रताप नायक निवासी मोरजण्ड खारी तहसील सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके पुत्र सुनील कुमार (21) का रोहित पुत्र राजेन्द्र नायक निवासी मोरजण्ड खारी व रोहित के साले निवासी चक 37 एमएमके के साथ रुपयों का लेन-देन था। रोहित वगैरा उसके पुत्र को बार-बार धमकी देते थे कि उनके रुपए दे दे, नहीं तो जान से मार देंगे। बुधवार को दिन में कई बार रोहित व उसका साला कई बार उसके घर आए और सुनील के बारे में पूछते रहे, लेकिन सुनील घर पर नहीं मिला।
रात्रि को सुनील घर पर नहीं आया
शाम करीब 5.30 बजे सुनील घर पर आया तब उस समय रोहित, राजेन्द्र व रोहित का साला उसके घर आए और सुनील कुमार को कहा कि वह रूघवीर भाखर पुत्र गुरदयालराम भाखर निवासी मोरजण्ड खारी के घर आ जाए। वहां बैठकर हिसाब कर लेंगे। तब उसका पुत्र उनके साथ हिसाब करने के लिए चला गया लेकिन रात्रि को सुनील घर पर नहीं आया। तब उसने सुनील के मोबाइल नम्बर पर कॉल की तो कुछ समय पश्चात आने का कहकर फोन काट दिया। इसके बाद सुनील की पत्नी ने करीब 9 बजे सुनील को फोन किया तो रोहित नामक व्यक्ति ने फोन उठाया कि सुनील अधमरी अवस्था में उत्तमसिंहवाला बस स्टैंड पर पड़ा है, इसे ले जाओ। तब वे उत्तमसिंहवाला बस स्टैंड पर पहुंचे तो सुनील बेहोशी की हालत में मिला और उसने पूछने पर बताया कि उसके साथ रोहित, राजेन्द्र नायक व रोहित के साले ने रूघवीर भाखर के कहने पर अत्यधिक मारपीट की।
रूघवीर भाखर उन्हें रास्ते में मिला था। उसने कहा कि सुनील को आज जान से मार देना। सुनील के सिर से खून बह रहा था व छाती व अन्य शरीर के भागों पर भी चोटें लगी हुई थीं। मुंह से खून बह रहा था। उसे तुरन्त जन सेवा हॉस्पिटल श्रीगंगानगर लेकर गए। वहां से सरकारी अस्पताल श्रीगंगानगर में रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल श्रीगंगानगर वालों ने सुनील की हालत नाजुक होना बताकर बीकानेर रेफर कर दिया। हालत अत्यधिक नाजुक होने के कारण उन्होंने सुनील को अर्पण हॉस्पिटल श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया। गुरुवार की सुबह 6.30 बजे सुनील की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रोहित, रोहित के साले, राजेन्द्र व रघुवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। Hanumangarh News
India Pakistan tension 2025: राजस्थान सीएम की हाई लेवल मीटिंग, ‘सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टिय…