पाइप लाइन लीकेज से बाइपास मार्ग पर सड़क में बने गड्ढे

Hanumangarh News
पाइप लाइन लीकेज से बाइपास मार्ग पर सड़क में बने गड्ढे

किनारों से धंस रही सड़क, हादसे का अंदेशा

हनुमानगढ़। जंक्शन में बाइपास मार्ग पर सड़क में बने गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। बाइपास मार्ग पर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने मंगलवार सुबह पाइप लाइन लीकेज होने के कारण दो-तीन गड्ढे बन गए। इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है। पानी लीकेज होने के कारण सड़क किनारे से धंस गई। इसी गड्ढे के पास किसी तरह का कोई बैरिकेड्स भी नहीं लगा हुआ था। जानकारी के अनुसार पानी की यह पाइप लाइन पिछले कई दिनों से लीकेज थी। सोमवार को एक गड्ढे में बाल वाहिनी भी धंस गई थी। Hanumangarh News

कोई बड़ा हादसा होने का भी अंदेशा था। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने इसकी सूचना अतिरिक्त जिला कलक्टर, यातायात शाखा प्रभारी, जंक्शन थाना प्रभारी, पुलिस नियंत्रण कक्ष, कंट्रोल रूम और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को दी। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर उमेदीलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता हनुमान रतनू से बात की और स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद ठेकेदार मौके पर पहुंचे और गड्ढों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। Hanumangarh News

जैन समाज भवन में हुई कहासुनी ने पकड़ा तूल