बिना किसी पूर्व सूचना घंटों लग रहे विद्युत कट, आंदोलन की चेतावनी

Hanumangarh News
बिना किसी पूर्व सूचना घंटों लग रहे विद्युत कट, आंदोलन की चेतावनी

हनुमानगढ़। भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से नाराज सुरेशिया क्षेत्र के वार्डों के निवर्तमान पार्षद गुरुवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से मिले। उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए बार-बार लग रहे अघोषित कटों से निजात दिलाने की मांग की। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी। निवर्तमान पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के रोजाना चार से पांच घंटे के विद्युत कट लगाए जा रहे हैं। इससे भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। Hanumangarh News

सुरेशिया क्षेत्र के वार्डों के निवर्तमान पार्षदों ने एसई को करवाया समस्या से अवगत

विद्युत विभाग के एईएन और जेईएन को सरकार ने सरकारी मोबाइल फोन उपलब्ध करवा रखा है। सरकार भी कहती है कि कोई भी गरीब दुखी नहीं होना चाहिए लेकिन जब जनप्रतिनिधि विद्युत विभाग के जेईएन या एईएन को कॉल करते हैं तो वे कॉल रिसीव नहीं करते। विद्युत कट का कारण पता नहीं चलने के कारण जनप्रतिनिधियों को वार्डवासियों की नाराजगी झेलनी पड़ती है। चौधरी ने बताया कि गत दिनों आर्थिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति ने विद्युत कनेक्शन के लिए रुपए उधार मांगकर राशि जमा करवाई। लेकिन विद्युत विभाग के नुमाइंदों ने मीटर लगाने के बावजूद दो दिन तक कनेक्शन नहीं जोड़ा। जेईएन से बात की तो उनका कहना था कि विद्युत पोल पर चढ़ने के लिए उनके पास कर्मचारी व सीढ़ी नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ निर्धारित तिथि तक बिल जमा नहीं करवाने पर विद्युत विभाग उपभोक्ता का कनेक्शन काट देता है। लेकिन अब जनता चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने सुरेशिया के वार्ड 51 से लेकर 60 तक की जनता से आह्वान किया कि अगर उनके वार्ड में बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत कट लगता है और 10 मिनट में लाइट नहीं आती है तो वे जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाएं। फिर भाईचारा नहीं चलेगा। मजबूरन विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा क्योंकि वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों व बच्चों को भीषण गर्मी में परेशान होते हुए नहीं देख सकते। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि लड्डूराम, सिंगाराम, रमजान आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Hanumangarh News: पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था