श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र उपस्थिति में आनंदमय गतिविधियां हुईं
कोटकपुरा (सच कहूं न्यूज)। डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह, जिनकी आज कोटकपुरा में हत्या कर दी गई थी, सिख धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा रखते थे। इसके बावजूद पंजाब पुलिस ने राजनीतिक इशारे पर उसके खिलाफ बेअदबी का झूठा मामला दर्ज किया। सच तो यह है कि प्रदीप सिंह की शादी भी पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की मौजूदगी में हुई थी। उन्होंने अपनी शादी के फोटो एलबम को सजाने के लिए अपनी श्रद्धा के अनुसार, पवित्र श्री हरमंदिर साहिब की खूबसूरत तस्वीर को भी चुना, लेकिन उन्हें इसके बारे में कभी नहीं सोचा था कि जिस सिख धर्म में वह अपार श्रद्धा रखता है, पंजाब पुलिस उसे बेअदबी के झूठे मामले में फंसाएगी, और उसे अपनी जान बेअदबी के झूठे दोषों की वजह से गंवानी पड़ेगी।
प्रदीप के परिवार वालों ने कहा कि प्रदीप सिंह समेत पूरा परिवार सिख धर्म समेत सभी धर्मों का सम्मान करता है। उनके परिवार में विवाह और सुख-दुख के अन्य कार्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ से ही पूरे होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदीप का विवाह भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में हुआ था। उसका विवाह 26 सितंबर 2003 को फरीदकोट जिले के गांव मौड़ के गुरुद्वारे साहिब में हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदीप की सिख धर्म के प्रति अपार श्रद्धा थी, इसी भक्ति के कारण उन्होंने अपनी शादी के फोटो एलबम की शुरूआत में गुरु साहिबानों और श्री हरमंदिर साहिब के पावन स्वरूपों से सजाया था। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी गुरुद्वारा साहिब की सेवा करने का अवसर मिला, उनका परिवार कभी पीछे नहीं रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















