प्रमोद भगत आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में

Parmod-Bhaqt

टोक्यो (जापान)। मौजूदा विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत ने यूक्रेन के ओलेक्सांद्र चिरकोव को 21-12, 21-9 से हराकर टोक्यो पैरालम्पिक्स के बैडमिंटन की पुरुष एकल एसएल 3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भगत ने यह मुकाबला मात्र 26 मिनट में जीता। भगत ने बुधवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में हमवतन मनोज सरकार को 21-10, 21-23, 21-9 से पयाजित किया था।

यथिराज-तरुण ढिल्लों की शानदार शुरुआत

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास जे यथिराज और तरुण ढिल्लों ने यहां पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग के अपने-अपने ग्रुप मुकाबले जीत शानदार शुरुआत की। यथिराज ने जर्मनी के निकलास पोट को सीधे गेमों में 19 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-3 से हराया। ढिल्लों ने भी ग्रुप ए मैच में 23 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के सिरिपोंग टिआमारोम को 21-7, 21-13 से हराया।

गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रबंधक यथिराज ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21 मिनट में 21-9 से जीता। दूसरे गेम में वह और आक्रमक रहे और उन्होंने इसे 21-3 से अपने नाम किया। हालांकि, महिला युगल वर्ग में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी को चीन की चेंग हेफांग और मा हुईहुई की जोड़ी से ग्रुप बी एसएल 4 वर्ग में 7-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।