सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बेलगढ़ में अवैध खनन की वीडियो पर प्रताप नगर पुलिस ने कार्रवाई की

Yamunanagar News
Yamunanagar News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बेलगढ़ में अवैध खनन की वीडियो पर प्रताप नगर पुलिस ने कार्रवाई की

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बेलगढ़ में अवैध खनन की वीडियो पर प्रताप नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रताप नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन में संयुक्त एक हाइड्रा मशीन और एक डंपर को काबू किया है डंपर और हाइड्रा मशीन को पकड़ कर प्रताप नगर थाने में आगामी कार्रवाई के लिए खड़ा करवा दिया है आपको बता दें बीते 3 दिन पहले प्रताप नगर थाना के अंतर्गत आने वाले बेलगढ़ एरिया में दिन और रात के समय हो रहे अवैध खनन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर

वायरल होगी इस वीडियो ने संबंधित विभाग और पुलिस की चेन और नींद खराब कर दी जिसके चलते स्थानीय पुलिस कई दिन से अवैध खनन में सम्मिलित वाहनों पर कार्रवाई के लिए प्रयास कर रही थी जिसमें स्थानीय पुलिस को मंगलवार को कामयाबी मिली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन में सम्मिलित दो वाहन काबु किए हैं ।वाहनों को काबू कर प्रताप नगर पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रताप नगर बलकार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बेलगढ़ में अवैध खनन किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर अवैध खनन में सन्निपट वाहनों को मौके से काबू किया और आगामी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– फोन पर कहासुनी ने 26 वर्षीय युवक की ली जान