स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News : स्टेट ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Taekwondo Championship: 36वीं स्टेट कैडेट एवं जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि अंबाला में आयोजित हुई । जिसमें प्रताप स्कूल खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर व 2 ब्रांज मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में तरूण मलिक 37 किग्रा ने सिल्वर, जूनियर वर्ग में अमन डागर प्लस 78, शिवम 63 ने सिल्वर मैडल व प्रिंस 63 व कुनाल 73 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। Kharkhoda News

कोच देवराज मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व ताईक्वांडो कोच देवराज मलिक ने स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Budget 2024: 1 करोड़ युवाओं की हो गई मौज, मिलेंगे इतने हजार रुपये, वित्त मंत्री का ऐलान, जानिये इस स्कीम के बारे में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here