यूरिका जूनियर प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: यूरिका जूनियर प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: मुंबई स्थित आईआईटी बॉम्बे में आयोजित यूरिका जूनियर प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में छात्र अर्जुन हुड्डा व ईशांत ने विज्ञान एवं वाणिज्य विषय पर आधारित अपने अभिनव मॉडल के माध्यम से स्टार्टअप निर्माण पर चार मिनट की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 200 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रताप स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक सोच, व्यावहारिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास से जजों को प्रभावित किया। Kharkhoda News

विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए रू 20,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के आगमन पर प्रधानाचार्या दया दहिया, संस्थापक सत प्रकाश, अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, डॉ. दीपिका दहिया, एटीएल इंचार्ज मनजीत एवं सुश्री त्रिप्ती ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि हमारे विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों अर्जुन हुड्डा और ईशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि नवाचार, सृजनात्मक सोच और उद्यमिता की दिशा में भी अग्रसर हैं। आज के समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को समस्या-समाधान, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता के लिए तैयार करना है। ऐसी प्रतियोगिताएँ हमारे विद्यार्थियों को भविष्य के स्टार्टअप लीडर और राष्ट्र निर्माता बनने की प्रेरणा देती हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– New Toll Tax Policy: टोल भुगतान की नयी प्रणाली को लेकर नतिन गडकरी ने संसद में किया बड़ा ऐलान