जिला पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल रहा अव्वल

Kharkhoda News
Kharkhoda News : जिला पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल रहा अव्वल

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Pratap School Kharkhoda: पांचवी जिला पेंचक सिलात प्रतियोगिता सापंला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल में आयोजित की गई। शुभारंभ द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत की चिंता ना करके अपनी मेहनत की तरफ ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। Kharkhoda News

प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं खेल अकादमी से 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्री टीन वर्ग में 28 किलो में दिव्यांग प्रताप स्कूल, 33 किलो में यश सिसाना, 36 किलो में प्रतिक प्रताप स्कूल 45 किलोग्राम में कार्तिक प्रताप स्कूल, सब जूनियर वर्ग में 33 किलोग्राम में अंशिका जे पी जैन स्कूल, 43 किलोग्राम में तान्या प्रताप स्कूल, 51 किलोग्राम में नैना, जूनियर वर्ग में 43 किलोग्राम में समीर जेपी जैन स्कूल, 55 किलोग्राम में तक्ष प्रताप स्कूल, 59 किलोग्राम में वंश प्रताप स्कूल, 67 किलोग्राम में लक्ष्य प्रताप स्कूल, 63 किलोग्राम में हर्षित प्रताप स्कूल, 71 किलोग्राम में दिवस प्रताप स्कूल से प्रथम स्थान पर रहे। Kharkhoda News

इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य पेंचक सिलात चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया, डॉक्टर सुबोध दहिया ने मेडल पहना कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जिला सोनीपत पेंचक सिलात संघ के महासचिव जगमेंद्र पांचाल, उपाध्यक्ष सोनू, सह सचिव भगत सिंह, खुशबू जेपी जैन स्कूल, सुधीर, विकास, आजाद सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– नगर परिषद में रजिस्ट्री के नाम पर अवैध वसूली के आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here