प्रतापनगर सहकारी समिति को 4000 बैग की डिमांड पर केवल 1395 बैग यूरिया मिला
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar: प्रतापनगर किसान सहकारी सेवा समिति में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों को दिनभर कतार में खड़ा रहना पड़ा। समिति द्वारा खाद आने की सूचना मिलते ही किसान सुबह से ही लाइन में लग गए। Yamunanagar News
समिति ने तीनों बिक्री केंद्रों (सेल प्वाइंट) के लिए 4000 बैग यूरिया की मांग की थी, लेकिन मात्र 1300 बैग यूरिया ही प्राप्त हो पाया। इनमें प्रतापनगर सेल प्वाइंट पर 598 बैग और मलिकपुर खादर सेल प्वाइंट पर 797 बैग यूरिया पहुंचे। तीसरे प्वाइंट पर खाद नहीं पहुंचा। Yamunanagar News
प्रतापनगर प्वाइंट पर शाम 5 बजे तक मात्र 340 बैग यूरिया ही वितरित हो सका
खाद के लिए लाइन में लगे किसानों – अनिल, रामकुमार, कदम, नरेश, जॉनी, राहुल, राजीव आदि ने बताया कि इस बार यूरिया की भारी किल्लत है। धान की फसल में अब तक एक बार भी यूरिया नहीं डाल पाए हैं और गन्ने की फसल भी बंद कर तैयार हो रही है, जिसमें खाद डालना जरूरी है। किसानों ने सरकार से मांग की कि डिमांड के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध करवाई जाए ताकि फसलों को नुकसान न हो।
समिति के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि 4000 बैग यूरिया की मांग की गई थी लेकिन अपेक्षा के अनुरूप खाद नहीं मिला। आज जो भी खाद मिला है, उसे केवल उन किसानों को वितरित किया जा रहा है जिन्होंने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण करवा रखा है। शाम तक शेष यूरिया भी नियम अनुसार पंजीकृत किसानों को वितरित कर दिया जाएगा। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– एएनटीएफ यूनिट व रसूलपुर पुलिस ने 50 लाख का मादक पदार्थ सहित दो तस्कर पकड़े