सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इंसानियत की निस्वार्थ सेवा करने को हमेशा तत्पर रहते हैं। क्योंकि उन्हें अपने सतगुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से शिक्षा ही ऐसी मिली है और जिन कार्यों को करने से उन्हें खुशियाँ भी बेशुमार मिलती हैं। ऐसा ही खुशियों का नजारा पेश किया डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक उपकार कालोनी निवासी प्रवीण ढुल इन्सां ने। गत दिवस उन्होंने अपने समय में से समय निकालकर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल, सरसा में एक डेंगू पीड़ित मरीज को SDP दान किया। प्रवीण इन्सां ने बताया कि यह उनका 31वां रक्तदान का निस्वार्थ इंसानियत की भलाई का कार्य है। उन्होंने कहा कि जब हम निस्वार्थ भाव से किसी की जिदगी बचाने का प्रयास करते हैं, तो भगवान भी हमारी झोलियां खुशियों से भर देता है। Sirsa News
Blood Donation: डेंगू पीड़ितों के ईलाज में सहायता को ब्लॉक रोड़ी के सेवादारों ने किया रक्तदान