पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से किया आह्वान, जल्दी देखें

Baba Ram Rahim
POEM: पूज्य गुरु जी आज घर आए हैं...

भगवान से की प्राकृतिक आपदा रोकने की प्रार्थना | Baba Ram Rahim

  • ‘बाढ़ पीड़ितों की मदद करे साध-संगत’
  • ‘बाढ़ पीड़ितों की मदद करे साध-संगत’

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद वीरवार सायं शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश पधारे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर साध-संगत के बीच पहुंची तो करोड़ों डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं के चेहरों पर अद्भुत मुस्कान खिल उठी और एक-दूसरे को मोबाइल फोनों पर बधाइयां दी। शाह सतनाम जी आश्रम में पावन चरण टिकाते ही पूूज्य गुरु जी ने अपने यूट्यूब चैनल सैंट डॉ. एमएसजी पर वचन फरमाए कि हे! परमपिता परमात्मा हमारे देश और पूरे संसार में जो बरसात, बाढ़ और कहीं गर्मी के रूप में कहर टूट रहा है, मौसम में जबरदस्त बदलाव आ रहा है।

हे मेरे मालिक, हे मेरे राम, जिससे भी कोई पाप-गुनाह हुए हैं, धरती पर तेरी प्रकृति को जो भी नुक्सान पहुँचा है, उन सबको माफ करते हुए अपने इस कहर को रोक दे। बच्चों की रक्षा कर, तू रक्षक है, तू दया का सागर है, कृपा कर। आपजी ने साध-संगत से आह्वान किया कि जैसा भी आपको प्रशासन कहे, सरकारें कहें उनके अनुसार बाढ़ पीड़ितों का साथ दें और सेवा करें। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि हम आपकी सेवा में आ गए हैं, लेकिन जैसे पहले भी आपको कहा था कि आप सब लोग अपने घरों में रहेंगे, जैसे आपको जिम्मेवार कहेंगे उन बातों को अमल करना है, अपने घरों में रहना है और सेवा करनी है। तो भगवान आपको बहुत-बहुत खुशियां दे, जरूर बढ़कर सेवा करना। बहुत-बहुत आशीर्वाद सबको, भगवान सबको खुशियां दे, आशीर्वाद-आशीर्वाद।

 

यह भी पढ़ें:– घग्गर उफान पर, सरसा और फतेहाबाद में हालात खराब