कहा, हांसी-बटाणा नहर के साईफन से घग्गर का पानी हो रहा अवरूद्ध
- पंजाब के गांवों को हो रहा बड़ा नुक्सान: परनीत कौर
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तुर)। Patiala News: पटियाला से पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर ने शनिवार को समाना सब-डिवीजन के बाढ़ प्रभावित गांवों के किसानों के साथ मिलकर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में हांसी-बटाणा नहर के कारण घग्गर नदी के पानी के अवरुद्ध बहाव से उत्पन्न गंभीर स्थिति से अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि पटियाला जिले के गांव ससी ब्राह्मणां, ससी गुज्जरां, धर्महेड़ी, हाशमपुर, भगवानपुर और ससा में बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई है। Patiala News
हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन पानी में डूब गई है, जिससे किसानों और क्षेत्रवासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह बाढ़ मुख्य रूप से नहर पर बने साईफनों और बांधों में गाद जमने के कारण आई है, जिससे पानी का प्राकृतिक प्रवाह रुक गया है। उन्होंने कहा कि हांसी-बटाणा नहर के साईफनों की सफाई नहीं होने से घग्गर के पानी की निकासी क्षमता कम हो गई है। उन्होंने बताया कि इससे पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के भी चार गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इस दौरान कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी किसानों से मुलाकात की थी और भरोसा दिया था कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर नहर का दौरा करके इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेंगे।
तुरंत कदम उठाए जाने की आवश्यकता | Patiala News
परनीत कौर ने कहा कि जब तक तुरंत कदम नहीं उठाए जाएंगे, खेतों का बड़ा हिस्सा नुकसानग्रस्त होता रहेगा। इससे पहले ही भारी नुकसान झेल रहे किसानों के लिए संकट और भी गहरा हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से समय पर हस्तक्षेप करने की अपील की ताकि पटियाला जिले के किसानों को भविष्य में इस समस्या का सामना न करना पड़े।
वहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के संबंधित विभागों और अधिकारियों को इस मामले की प्राथमिकता पर जांच करने और पानी की सुचारू निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इससे पटियाला जिले की जमीनों और गांवों को और नुकसान से बचाया जा सकेगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं