शिखर शिक्षा सदन में ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारियाँ पूर्ण, उद्घाटन समारोह कल

Mirapur News
Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन में ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारियाँ पूर्ण, उद्घाटन समारोह कल

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26 जुलाई से आयोजित होने वाली सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप (बालक वर्ग) के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों की कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। Mirapur News

उद्घाटन समारोह कल दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदन सिंह चौहान होंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में वीरपाल निर्वाल और सुधीर सैनी उपस्थित रहेंगे। Mirapur News

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न स्कूलों की टीमें आज से ही विद्यालय परिसर में पहुंचना शुरू हो गई हैं। सभी कोच, रेफरी और ऑब्जर्वर की नियुक्तियाँ पूर्ण कर ली गई हैं, और आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा भी की जा चुकी है।

विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी है कि खिलाड़ियों के ठहराव, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि प्रतियोगिता का संचालन सुचारु, सुरक्षित और सफल ढंग से किया जा सके। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– रोहतक में महिला की बेरहमी से की गई हत्या