राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का हिसार दौरा कल, सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Droupadi Murmu

हकृवि के इंदिरा गांधी सभागार में देंगी दीक्षांत अभिभाषण

हिसार। (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का हिसार में सोमवार को पहला दौरा होगा। इस दौरान महामहिम मुर्मू चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में स्नातक,स्नातकोत्तर व पीएचडी डिग्री धारकों को डिग्रियां प्रदान करेंगी। दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार शाम 4 किया जाएगा, जिसमें 865 स्नातकों को उपाधियां व शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 124 पूर्व छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस सहित देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। हिसार शहर में एयरपोर्ट से लेकर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– आरक्षण के लिए हाथों में लाठियां लेकर आंदोलन में कूदी महिलाएं और बच्चे

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने बताया कि दीक्षांत समारोह की अंतिम रिहर्सल रविवार दोपहर इंदिरा गांधी सभागार में की गई, जिसमें शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित संबंधित अधिकारियों ने तय कार्यक्रम के अनुसार भाग लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे, जिसमें देश की माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस अवसर पर मुख्यातिथि होंगी व दीक्षांत संभाषण देंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) अति विशिष्ट अतिथि होंगे व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल विशिष्ट अतिथि होंगे।

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह (Droupadi Murmu) में 1 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2022 के दौरान शिक्षा पूरी कर चुके विद्यार्थियों को 290 स्नातकों, 447 परास्नातकों एवं 128 डॉक्टरेट की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह में डिग्रियां व स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सफेद ड्रेस निर्धारित की गई है।

निर्धारित किया गया स्पेशल ड्रेस कोड

ड्रेस कोड के मुताबिक डिग्री प्राप्त करने वाले लडक़ों के लिए पूरी बाजू की सफेद शर्ट-सफेद पेंट, काले रंग की बेल्ट, सफेद रंग की जुराबें व काले रंग के चमड़े के जूते, जबकि लड़कियों के लिए आधी बाजू का सफेद ब्लाऊज, लाल बॉर्डर की सफेद रंग की साड़ी व काले रंग के चमड़े के जूते या सैंडल ड्रैस कोड के रूप में अनिवार्य होंगे। अति विशिष्ट परिस्थिति में महिला स्नातक को उपरोक्त ड्रेस के स्थान पर लाल बार्डर की सफेद कमीज, सफेद सलवार व सफेद दुपट्टा के साथ काले रंग के जूते या सैंडिल पहनने की अनुमति होगी।

अंतिम रिहर्सल में भाग लेने वाले विद्यार्थी ही होंगे शामिल

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि अंतिम रिहर्सल में भाग लेने वाले विद्यार्थी ही दीक्षांत समारोह में भाग ले पाएंगे। इंदिरा गांधी सभागार में अंतिम रिहर्सल के दौरान हिसार मंडलायुक्त गीता भारती, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, उपायुक्त उत्तम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पहली बार राष्ट्रपति के साथ होगा ग्रुप फोटो

विशेष बात यह है कि पहली बार राष्ट्रपति (Droupadi Murmu) महोदय के साथ स्वर्ण पदक विजेताओं का ग्रुप फोटो होगा, जिसके लिए इंदिरा गांधी सभागार के पास वीआईपी गेट के सामने विशेष स्थल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि निम्नलिखित इन पूर्व विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here