भाजपा प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी, जश्न का माहौल
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत की खुशी में भाजपा प्रदेश कार्यालय में जोरदार आतिशबाजी की गई, मिठाइयाँ बाँटी गईं और कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। Jaipur News
एनडीए प्रत्याशी की जीत पर मदन राठौड़ ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और एनडीए के जन-समर्थन का प्रमाण बताया। राठौड़ ने कहा कि “जब से यह चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई थी, हमें पूरा विश्वास था कि हमारे पास जितने सांसदों का समर्थन है, उससे कहीं अधिक वोट हमें प्राप्त होंगे। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और भाजपा सरकार की नीतियों के प्रति सांसदों का विश्वास और भी दृढ़ हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए से बाहर के कई सांसदों ने भी हमारे उम्मीदवार को समर्थन दिया। Jaipur News
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उन्हें अपनी हार सुनिश्चित दिखी, तो उन्होंने ‘आत्मा की आवाज़’ का सहारा लेकर सांसदों से वोट देने की अपील की। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने ‘आत्मा की आवाज़’ की दुहाई दी, लेकिन परिणामस्वरूप जिनकी आत्मा जागी, उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार को ही विजयी बनाया।
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी बने गोविन्द पारीक