Job Fair 2025: भव्य रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को दिए नौकरी के अवसर

Job Fair

Job Fair 2025: चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आरंभ किए गए रोजगार मेला अभियान के तहत शुक्रवार को चेन्नई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। Job Fair

इस चरण में देश के 40 से अधिक शहरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन डाक विभाग द्वारा अम्मा आरंगम सामुदायिक केंद्र, शेनॉय नगर में किया गया। इस अवसर पर कुल 116 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें 24 उम्मीदवार डाक विभाग से और 92 उम्मीदवार अन्य केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों से संबंधित थे।

कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल जी. नटराजन, डीएसपी (मुख्यालय) के.ए. देवराज और चेन्नई सिटी डाक सेवाओं के निदेशक मेजर मनोज एम. सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशभर के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “रोजगार मेला केवल नौकरी देने का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाने का एक संकल्प है।” Job Fair

उन्होंने पारदर्शी और तेज़ भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार की युवा सशक्तीकरण और रोजगार सृजन की नीति को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़े नव-नियुक्त कर्मचारियों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों लेकर आया है। एक प्रतिभागी ने कहा- “केंद्र सरकार में नौकरी पाना मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। अब मैं देश की सेवा के लिए तैयार हूं।”यह रोजगार मेला अभियान का 17वां चरण था, जो सरकार की आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदमों का प्रतीक है। Job Fair