जी-7 की बैठक में जो बाइडेन चीन और अर्थव्यवस्था पर करेंगे चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

Prime Minister Modi will also join G-7 meeting which Biden will discuss on China and economy - Sach Kahoon Hindi News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार से आयोजित जी7 की अपनी पहली बैठक के दौरान कोरोना वायरस महामारी, आर्थिक सुधार और चीन की ओर से उत्पन्न ‘चुनौतियों’ पर चर्चा करेंगे। व्हाईट हाउस की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति के मुताबिक बिडेन कोविड-19 महामारी के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया, टीका उत्पादन, वितरण, और आपूर्ति पर समन्वय तथा सभी औद्योगिक देशों के सुधार एवं सामूहिक उपायों के लिए आर्थिक सहायता बनाए रखने के महत्व सहित वापस बेहतर बनाने के वैश्विक आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करेंगे। गौरतबल हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बैठक में शामिल होंगे।

शुक्रवार से शुरू होगी बैठक

ब्रिटेन द्वारा आयोजित जी-7 की आभासी बैठक शुक्रवार से शुरू होने वाली है। अप्रैल 2020 के बाद पहली बार होने वाली बैठक के दौरान बाइडेन की राष्ट्रपति के रूप में सात देशों के समूह के नेताओं के साथ पहली बार मुलाकात होगी। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडेन हमारी सामूहिक प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने के लिए निवेश करने की जरूरत और चीन द्वारा उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नियमों को अद्यतन करने के महत्व पर चर्चा करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।