PM Surya Ghar Free Bijli Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हनुमानगढ़ से

Rajasthan Free Bijli Yojana

राजस्थान के पहले लाभार्थी बने उपभोक्ता दीनदयाल, घर में लगा 1.1 किलोवाट का सोलर सिस्टम

PM Surya Ghar Free Bijli Yojana: हनुमानगढ़। राजस्थान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का आगाज हनुमानगढ़ जिले से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना की राज्य में शुरुआत बुधवार को जंक्शन क्षेत्र से की गई, जहां उपभोक्ता दीनदयाल के मकान पर प्रदेश का पहला सोलर पैनल स्थापित किया गया। यह सोलर सिस्टम 1.1 किलोवाट क्षमता का है, जो योजना के तहत राजस्थान का पहला सफल इंस्टॉलेशन बन गया है। हनुमानगढ़ से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत अब पूरे राजस्थान में लगभग 1 करोड़ उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने का लाभ मिलेगा। Rajasthan Free Bijli Yojana

योजना के तहत ऐसे उपभोक्ता, जिनका मासिक बिजली उपभोग 150 यूनिट से कम है, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा आईटी जिला संयोजक पारस मिड्ढा, सोलर भारत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद, ड्यूक एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अरोड़ा, हनुमानगढ़ जिले से नीरज बत्तरा सहित सोलर संगठन भारत हनुमानगढ़ इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हर घर ऊर्जा आत्मनिर्भर बने।

राजस्थान जैसे सूर्यप्रचुर राज्य में यह योजना ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाएगी। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ से योजना की शुरुआत होना जिले के लिए गर्व की बात है, जिससे प्रदेश में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। भाजपा आईटी जिला संयोजक पारस मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह पहल वास्तव में हर घर उजाला के संकल्प को साकार करेगी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है और इससे न केवल जनता को राहत मिलेगी बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। सोलर भारत संगठन के अध्यक्ष अरविंद सिंधावा ने बताया कि संगठन की ओर से जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। Rajasthan Free Bijli Yojana

उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल बिजली बिलों में राहत देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ड्यूक एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अरोड़ा ने बताया कि यह 1.1 किलोवाट का सोलर सिस्टम औसतन प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली उत्पन्न करेगा। इससे उपभोक्ता को हर महीने लगभग 150 यूनिट बिजली नि:शुल्क प्राप्त होगी। इस प्रणाली से अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा सकेगी, जिससे उपभोक्ता को अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है। हनुमानगढ़ जिले में यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में तेजी से लागू की जाएगी।

पहले चरण में उन घरों को प्राथमिकता दी जाएगी जो नियमित रूप से 150 यूनिट से कम बिजली का उपभोग करते हैं। 1.1 किलोवाट क्षमता वाले इस सोलर सिस्टम की कुल लागत लगभग 60 हजार रुपए है। इसमें केन्द्र सरकार की ओर से 33 हजार रुपए और राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। शेष 10 हजार रुपए की राशि उपभोक्ता को किश्तों में जमा करनी होगी। उपभोक्ता को बिना किसी भारी वित्तीय बोझ के अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाने का अवसर मिलेगा। Rajasthan Free Bijli Yojana