समाना के दो दर्जन गांवों में प्राइवेट बस सेवा ठप

Patiala News
Patiala News: इलाके में चलने वाली प्राइवेट बस की फाइल फोटो।

लगभग एक महीने से बंद पड़ी है बस सेवा, सरकारी बस भी सेवा नाममात्र

  • लोगों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानियां
  • लोगों ने पीआरटीसी चेयरमैन से की सरकारी बसें बढ़ाने की मांग

पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: पटियाला जिले के हल्का समाना के लगभग दो दर्जन गांवों में प्राइवेट बस सेवा बंद होने के कारण रोजाना सफर करने वाले सैकड़ों यात्री भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पटियाला से करहाली साहिब और पटियाला से धनोरी व बलबेड़ा जाने वाली प्राइवेट बसें लगभग एक महीने से बंद पड़ी हैं, जिस कारण इलाके के लोग रोज अपने कामधंधों पर आने-जाने के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं।

उल्लेखनीय है कि हल्का समाना के लगभग दो दर्जन गांव रवास, खेड़ा जट्टां, रामगढ़, कलर भैणी, झंडी, डकाला, बठोई कलां, बठोई खुर्द, दशमेश नगर, जफरपुर, बलबेड़ा, करहाली साहिब, चूहड़पुर, तरैं, मद्दोमाजरा, खेड़ी बरना, गाजेवास, धनोरी आदि में कई वर्षों से एक प्राइवेट बस सेवा चल रही थी। लेकिन पिछले लगभग एक महीने से कागज रिन्यू करवाने आदि मामलों के चलते विभाग ने यह सेवा बंद कर दी है। जिसके कारण रोज सफर करने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा बंद होने का सबसे ज्यादा असर महिलाओं और बुजुर्गों पर पड़ रहा है, क्योंकि वे दोपहिया वाहनों की सवारी नहीं कर पाते और बस सेवा पर ही अधिक निर्भर हैं।

डकाला बस स्टैंड पर खड़ी सवारियों ने बताया कि वह पिछले लगभग एक घंटे से बस या आॅटो का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी साधन नहीं मिला। यात्रियों ने बताया कि अगर कभी देर बाद कोई आॅटो आता भी है तो वह बिना सवारियाँ पूरी किए चलने का नाम नहीं लेता। इलाके में सिर्फ एक सरकारी बस चलती है, जो सुबह और शाम को ही चक्कर लगाती है, दिनभर कहीं और चलती रहती है। इसलिए सरकारी बस सेवा भी नाममात्र ही है। लोगों ने पीआरटीसी चेयरमैन रंजोध सिंह हडाणा से मांग की है कि इलाके में सरकारी बसों की संख्या बढ़ाई जाए और चल रही बसों के समय में भी विस्तार किया जाए।

करहाली साहिब व धनोरी रूटों पर बसें फिर चलेंगी: वड़ैच

इस संबंध में जब सहज बस के मालिक हरजिन्द्र सिंह वड़ैच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बसें शुरू करने के लिए जरूरी दस्तावेज पूरे कर लिए गए हैं और जल्द ही करहाली साहिब-पटियाला तथा धनोरी-पटियाला रूटों पर बसें पहले की तरह चलना शुरू हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वह प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। Patiala News

इन रूटों पर सरकारी बसें बढ़ाई जाएँगी: विधायक चेतन सिंह

हल्का समाना के विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि इलाके के लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आने वाले समय में इन रूटों पर सरकारी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें:– Punjab Railway Update: सुनाम में रेलवे लाइन नंबर-4 को ऊँचा करने की मिली मंजूरी