Congress: मप्र के मतदाता करें घोटलों, लूट, झूठ की सरकार से मुक्ति के लिए मतदान : प्रियंका

News Delhi
Congress: मप्र के मतदाता करें घोटलों, लूट, झूठ की सरकार से मुक्ति के लिए मतदान : प्रियंका

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मध्य प्रदेश के मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य में 18 साल से लूट, झूठ और घोटालों की सरकार है और इससे मुक्ति के लिए बढ़चर कर मतदान में हिस्सा लें। श्रीमती वाड्रा ने अपील करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों। अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है। लूट, झूठ और घोटालों वाली सरकार की विदाई में अपना अमूल्य योगदान दीजिए। भरोसे और गारंटियों वाली सरकार चुनिए। News Delhi

उन्होंने सत्ता में आने पर प्रदेश के लोगों से कांग्रेस की गारंटी वाली योजनाओं को अमल में लाने की पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा, ामध्य प्रदेश को कांग्रेस की गारंटी है-महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए,किसानों का कर्ज माफ,100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ, पुरानी पेंशन लागू, 500 रूपए में गैस सिलेंडर, दो लाख खाली सरकारी पद भरेंगे, स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति, एएसपी की गारंटी, युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता,12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट,25 लाख रु. तक का बीमा, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, जाति जनगणना। जनता की जय। कांग्रेस की जय। जय देश। जय मध्य प्रदेश। News Delhi

यह भी पढ़ें:– World Cup 2023: पिच साजिश को लेकर गावस्कर ने कह दी बड़ी बात, पाकिस्तान में मच गई खलबली!