डीके कॉन्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगर की टीचर्स कॉलोनी में स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़ें:– Bulandshahr News: जनपद न्यायाधीश व डीएम एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

सोमवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एबीएसए कुमारी सीमा चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि औद्योगिक संस्थान शामली (Shamli) के अध्यक्ष एवं उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। नर्सरी से फर्स्ट ग्रुप में ग्रुप टॉपर फर्स्ट क्लास के आदिवंश राज व केजी की पायल रहे। वही, सेकंड क्लास से फिफ्थ क्लास ग्रुप में ग्रुप टॉपर फोर्थ क्लास के अनंत शर्मा रहे, जबकि छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के ग्रुप में ग्रुप टॉपर आठवीं कक्षा की प्रसिद्धि रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. घनश्याम शर्मा ने की। विद्यालय स्टाफ की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। (Kairana) इस दौरान आशीष अग्रवाल व विपुल जैन के अलावा विद्यालय चेयरमैन राजकुमार, प्रबंधक संजीव गोयल, प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा व कॉर्डिनेटर शांतनु समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here