राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Bulandshahr News
Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय बी०बी० नगर में आचार्य चतुरसेन शास्त्री कल्चरल क्लब तथा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं विभागीय परिषद के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर ज़ीनत जैदी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जितेन्द्र राठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नेहा नैनवाल को आमंत्रित किया गया। Bulandshahr News

सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात स्वागत व अभिनंदन के उपरांत प्राचार्या ने अपने उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने ज्ञान द्वारा लाभान्वित किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनमोहक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कल्चरल क्लब साहित्यिक सांस्कृतिक एवं विभागीय परिषद द्वारा वर्ष पर्यंत आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य एवं डॉ० राजेश कुमार ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को अभिनंदन पत्र भेंट किया कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ० राजेश कुमार एवं डॉ० पूनम शर्मा के द्वारा किया गया।

आचार्य चतुरसैन शास्त्री कल्चरल क्लब की संयोजिका डॉक्टर ललिता, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका प्रोफेसर पूजा राय एवं विभागिय परिषद के संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार ने उपरोक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में प्रोफेसर पूजा राय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– धनौरी अनाज मंडी में वेयर हाउस की जगह अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की जाएगी खरीद