भिवानी के ईएसआई अस्पताल में सुविधाओं का टोटा

अस्पताल में शौचालय, पेयजल और सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं गहराई

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के ईएसआई अस्पताल में इन दिनों सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाला अस्पताल खुद बीमार है। अस्पताल को खुद चिकित्सक की दरकार है। चिकित्सकों के अलावा यहां पर दर्जनों समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हैं, जिसके कारण मरीजों को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है। एक तो पूरे अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है, जिससे मरीजों को चोट लगने का डर बना रहता है। अस्पताल प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इस अस्पताल में दूर-दूर से मरीज आते हैं। वहीं जब अस्पताल प्रशासन से इन कमियों को दूर करने की बात की जाती है तो अस्पताल प्रशासन जल्द समस्याओं के समाधान की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है।

यह भी पढ़ें:– हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर स्थगित

एक ओर मरीज अपनी बीमारी से परेशान होते हैं, वहीं दूसरा भिवानी के ईएसआई अस्पताल में अव्यवस्था का आलम परेशानी बढ़ा रहा है। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि भवन खस्ताहाल स्थिति में है, जिसके कारण दिन-प्रतिदिन यहां पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। अस्पताल में पहुंचे मरीजों दिनेश और गजराज ने बताया कि यहां पर भवन जर्जरहाल में है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। शौचालय बदहाल स्थिति में है, पीने के पानी का भारी टोटा है तथा गंदगी का आलम तो सभी हदें पार कर रहा है। यहां तक कि मरीजों का चैकअप भी यहां पर सही तरीके से नहीं हो पा रहा। बार-बार मरीजों को चक्कर लगवाए जाते हैं। मरीजों ने बताया कि जब इस बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया जाता है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता।

ईएसआई अस्पताल के सीएमओ राहुल दीवान ने कहा कि वे बोलने के लिए अधिकृत नहीं है। इस बारे में भिवानी की ड्यूटी अधिकारी डॉ. वसुदा गुप्ता ने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को शिकायत कर दी गई है तथा जल्द ही सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। वही एक्स-रे मशीन के खराब होने पर उन्होंने कहा कि इसका समाधान भी जल्द किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।