Gold Price Today: नई दिल्ली। बीते कुछ कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार सुबह (12 दिसंबर) एमसीएक्स पर रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने से सोने की चाल कुछ सुस्त हुई, जबकि चांदी के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 9:10 बजे एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,32,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं मार्च वायदा चांदी 0.50 प्रतिशत फिसलकर 1,97,951 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। Gold-Silver Price Today
एक दिन पहले चांदी ने 1,98,814 रुपये प्रति किलोग्राम का अब तक का सर्वोच्च स्तर छुआ था और कारोबार के अंत में 5.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,98,799 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोने के फरवरी अनुबंध ने भी 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज करते हुए 1,32,469 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर हासिल किया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती और आने वाले समय में और नरमी के संकेत दिए जाने के बाद कीमती धातुओं में मजबूती देखी गई। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने-चांदी की मांग लगातार बनी हुई है।
बुलियन बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि फेडरल रिजर्व के नरम रुख और भू-राजनीतिक तनावों के चलते कीमती धातुएं फिलहाल मजबूत स्थिति में बनी रह सकती हैं। केंद्रीय बैंक ने संकेत दिए हैं कि मौजूदा नीति ढील के बाद आगे की आर्थिक स्थिति पर नजर रखी जाएगी, जिससे बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है। Gold-Silver Price Today
सोने के भाव को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि एमसीएक्स गोल्ड ने हालिया सत्र में ऊंचे स्तरों के करीब टिकाव दिखाया है। गिरावट के दौरान भी खरीदारी का रुझान बना हुआ है। यदि कीमतें 1,35,000 रुपये के ऊपर मजबूती से निकलती हैं, तो आने वाले समय में इसमें और तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं 1,32,000 से 1,31,000 रुपये का दायरा मजबूत सहारा माना जा रहा है।
चांदी के भाव में हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद इसमें कुछ ठंडक आई है, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण से बाजार का रुख अभी भी सकारात्मक माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, औद्योगिक मांग, खासकर सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और आधुनिक तकनीकों से जुड़ी जरूरतें, चांदी की कीमतों को समर्थन देती रहेंगी। कुल मिलाकर, बाजार जानकारों का मानना है कि अल्पकाल में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी में दीर्घकालिक मजबूती की संभावना बनी हुई है।
अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें व्यक्त विचार बाजार विशेषज्ञों के निजी आकलन पर आधारित हैं। निवेश से पहले पाठकों को योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। Gold-Silver Price Today















