अग्निपथ स्कीम का विरोध: हरियाणा समेत 7 राज्यों में छात्रों का जमकर प्रदर्शन, रोहतक में एक छात्र ने दी जान, भिवानी में लाठीचार्ज

Agnipath Scheme Protest

नई दिल्ली (एजेंसी)। अग्निपथ स्कीम का विरोध बिहार से लेकर हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान तक पहुंच गया है। वीरवार सुबह से ही बिहार, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी के कई जिलों में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम किया। हरियाणा के भिवानी में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। उधर रोहतक में एक छात्र ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में आत्महत्या कर ली। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में छात्रों को पीएम के रोड शो में जाने से रोका गया।

इससे पहले भारतीय सेना की ओर से युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने वाली ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध शुरू हो गया है। सेना की अग्निपथ स्कीम के विरोध में बुधवार को बक्सर में उग्र युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया। साथ ही युवाओं ने दिल्ली-हावड़ा रूट को जाम कर केंद्रीय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिल्ली-हावड़ा रूट जाम होने से कई ट्रेनो को जहां-तहां रोकना पड़ा। इस बीच जाम की सूचना मिलते ही रेलव सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँची और युवाओं को समझाया। करीब एक घण्टे के बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद युवाओं ने जाम हटाया। इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया था।

बिहार के 8 जिलों में फैली प्रदर्शन की आग

अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ बिहार के कम से कम आठ जिलों- जहानाबाद, बक्सर, मुजफ्फराबाद, आरा, छपरा, मुंगेर, नवादा और कैमूर से अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है। वहीं, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अपील, बहकावे में आने से बचें युवा

सीएम योगी ने आंदोलित युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि अग्निपथ योजना आपके भविष्य को नया आयाम देगी आप किसी बहकावे में न आएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here