काली पट्टी बांध संविदा नर्सिंग कर्मियों पर लाठीचार्ज का किया विरोध

hanumanghad

हनुमानगढ़। जयपुर में संविदा नर्सिंग कर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जिले भर के स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाएं दे रहे नर्सिंग कर्मियों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। इसके साथ ही उन्होंने नर्सिंग भर्ती में पद बढ़ाने की मांग की। सुरेशिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्सिंग ऑफिसर राकेश गोदारा ने बताया कि प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर के 12 सौ से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जो बोनस के आधार पर होगी। लेकिन भर्ती के पदों की संख्या काफी कम है। इस कारण पुराने संविदाकर्मी जिन्होंने बोनस ले रखा है वह इस भर्ती से वंचित रह जाएंगे। 21 नवंबर को जयपुर में संविदा नर्सेज की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में पद बढ़ाने के लिए पदजोड़ो यात्रा निकाली जा रही थी। पद जोड़ो यात्रा में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे नर्सेज पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें गर्भवती नर्सेज कार्मिकों सहित अनेक नर्सेज घायल हो गए।

 नर्सिंग भर्ती में पद बढ़ाने की मांग कर रहे संविदा नर्सिंग कर्मी

साथ ही संविदा नर्सेज को गिरफ्तार भी किया गया, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि गिरफ्तार किए नर्सेज को रिहा करे। संविदा नर्सेज की पदवृद्धि की जायज मांग को पूरा करके अनुग्रहित किया जाए। साथ ही दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना से जिले सहित प्रदेश के सभी नर्सेज समुदाय में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ बातचीत चल रही है। प्रदेश पदाधिकारियों के निर्णयानुसार आगामी कदम उठाया जाएगा। नर्सिंग कर्मियों ने नर्सिंग ऑफिसर सीधी भर्ती 1289 पदों में 3940 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं 2001 चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद जोड़कर करीब 7200 पदों पर भर्ती करने व भर्ती में टीएसपी के पदों को भी जोड़े जाने की मांग की। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ राकेश गोदारा, चंदा रानी, एनसी मैथ्यू, एएनएम स्टाफ बृहस्पति देवी, अकाउंटेंट संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।