राशन डीलर के खिलाफ लामबंद हुए नंगलाराई के ग्रामीण

Kairana News
नंगलाराई के ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर के खिलाफ एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपा है।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नंगलाराई के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर गांव के राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम (SDM) को शिकायती-पत्र सौंपा है। उन्होंने राशन डीलर पर घटतौली व अभद्र व्यवहार किये जाने के आरोप लगाए है। Kairana News

मंगलवार के क्षेत्र के गांव नंगलाराई के दर्जनों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम निकिता शर्मा को एक शिकायती-पत्र सौंपा, जिसमें आरोप लगाया कि गांव का राशन डीलर मनमानी करता है तथा प्रतिमाह कार्ड धारकों को पूरा राशन वितरित नही करता। जब कार्डधारक कम राशन दिए जाने का विरोध करते है तो वह उनके साथ में गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार करता है। Kairana News

साथ ही, राशन कार्ड निरस्त कराने की भी धमकी देता है। ग्रामीणों ने एसडीएम से आरोपो की जांच कराकर राशन की दुकान निरस्त किये जाने की मांग की है। वही, एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शिकायती-पत्र पर मुस्तकीम, मुरसलीन, इकबाल, नाजिम, फारुख, इसराइल, निसार, साजिद, शाहिदा व बानों आदि की अंगूठा निशानी अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जिलाधिकारी ने दसवीं कक्षा के अति जरूरतमंद छात्र को भेंट की साइकिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here