विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण

Kairana News
गांव बधुपुरा एवं गोगवान के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जलभराव एवं राशन वितरण (Ration Distribution) से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपा है। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। Kairana News

मंगलवार को गांव बधुपुरा एवं गोगवान के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम निकिता शर्मा को शिकायती-पत्र सौंपा। बताया कि गांव के मुख्य मार्गों पर हुए जलभराव के कारण ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। गंदे पानी से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। उन्होंने जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है। वही, गांव पंजीठ की अलखेर कॉलोनी के ग्रामीणों ने भी एसडीएम से मिलकर प्रार्थना-पत्र दिया। Kairana News

बताया कि कॉलोनी में करीब सौ परिवार रहते है, जिनके राशन कार्ड कॉलोनी से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर गांव के राशन डीलर की दुकान से जुड़े हुए है। गांव के बड़े बुजुर्गों तथा महिलाओं को साधन की व्यवस्था न होने के कारण भीषण गर्मी में डेढ़-दो किलोमीटर पैदल चलकर राशन लेने के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने उनका राशन कॉलोनी में ही वितरण कराने की मांग की है। उधर, ग्राम पंचायत दभेड़ी खुर्द की बंजारा बस्ती के ग्रामीण भी एसडीएम से मिले। उन्होंने बताया कि उनकी बस्ती में करीब 125 परिवार रहते है, जिनके राशन कार्ड गांव में स्थित सरकारी गल्ले की राशन की दुकान से जुड़े हुए है। दुकान बस्ती से करीब दो किलोमीटर दूर गांव में स्थित है। Kairana News

साधन की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को राशन लेने के लिए दो किलोमीटर दूर गांव में जाना पड़ता है, जिससे बुजुर्गों एवं महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बस्ती में ही राशन वितरण कराने की गुहार लगाई है। इस दौरान किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार, जिला महासचिव इमदादुल्ला नदवी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जिलाधिकारी ने दसवीं कक्षा के अति जरूरतमंद छात्र को भेंट की साइकिल