रेलवे कर्मचारियों ने घर में घुसकर की मारपीट

Abohar News
घायल दिव्यावंती सिविल अस्पताल अबोहर में दाखिल।

रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाते समय गेटमैन के साथ हुआ था विवाद

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर की सैदांवाली ढाणी में रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) ने एक घर में घुसकर कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों को बचाया। इस संबंध में थाना सदर अबोहर में 7 लोगों पर नामजद व 4-5 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। Abohar News

जानकारी देते हुए जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि 30 जून को रात 10:45 बजे उन्हें कंट्रोल रूम फाजिल्का से फोन आया था कि सैदांवाली रेलवे फाटक के पास ढाणी बलकार सिंह में कुछ रेलकर्मी कुछ लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। जिस पर एएसआई रणधीर सिंह को शिकायतकर्ता बलकार सिंह का नंबर देकर मौके पर पहुंचने को कहा गया। कुछ देर बाद रणधीर सिंह का फोन आया कि मौके पर पहुंचने के बाद भी रेलवे कर्मचारी डंडा चला रहे हैं। उन्हें समझाने पर भी कोई असर नहीं हो रहा और पुलिस की मौजूदगी में भी वे चोटें पहुंचा रहे हैं।

जिस पर वे पुलिस कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी हथियार लेकर मौके से भाग गए। जिसके बाद वादी पक्ष को सिविल अस्पताल अबोहर में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाते समय गेटमैन के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद वे लोग उनके घर में घुस आए और उन्हें गंभीर जख्मी कर दिया। जख्मियों में से एक का कान भी काट दिया गया था। Abohar News

जिसके बाद पीड़ित दिव्यावंती पत्नी चेतन पुत्र सुरजा राम निवासी ढाणी सैदा वाली के बयानों पर शमशेर सिंह पुत्र धोनी निवासी रेलवे कॉलोनी किल्लियां वाली, संजय पुत्र पूरन चंद, आत्मा राम, उमेश कुमार रेलवे अधिकारी, जोगिंदर सिंह निवासी सैदांवाली, बबलू लाल, केशव गेटमैन निवासी रेलवे कॉलोनी किलियांवाली और 4/5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– डी.एल.एड. नियमित, रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 21 जुलाई से