पीआरटीसी के बेड़े में शामिल हुईं 6 नई वोल्वो बसें

PRTC

अब सस्ते और आसान बस सफर का आनंद उठा पाएंगे पट्यालवी

  • पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने नई बसों को दिखाई हरी झंडी
  • जल्द ही 7 और नई बसें की जाएंगी शामिल

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के सस्ते और आधुनिक सुविधाजनक सफर के लिए पीआरटीसी के बेड़े में 6 और (PRTC) नई बसें शामिल की गई हैं। नई बसों को हरी झंडी देने के बाद पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है, लेकिन यह भी कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से विभाग जल्द ही हर तरह से विकास विभाग के रूप में उभरेगा।

यह भी पढ़ें:– अंबाला में बेकाबू कार पेड़ से टकरा चंद मिनटों में जलकर राख, राहगीरों ने लिया एक्शन

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गई नई 6 वोल्वो बसें पंजाब के अलग-अलग स्टेशनों से दिल्ली एयरपोर्ट जाएंगी, जिससे लोग अब सस्ते और आसान सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। हडाना ने कहा कि अब तक इस विभाग को अक्सर घाटे में दिखाया जाता था, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि 70 साल से इस पर काबिज सरकारें अपने रिश्तेदारों की निजी बसों को विभाग में शामिल कर खुद की मनमर्जी करते थे। इतना ही नहीं बल्कि वे अपनी बसों को वास्तविक लाभदायक मार्गों पर और सरकारी बसों को कम लाभ वाले मार्गों पर भेजते थे।

पीआरटीसी में जल्द ही 7 और नई बसें लोगों को सौंपी जाएंगी

बीते दिनों कुछ बस स्टॉप का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि पहले यात्रियों को लेने के लिए सरकारी बसों की तुलना में निजी बसों को प्राथमिकता दी जाती थी, जिससे विभाग अक्सर घाटे का विभाग बनता जा रहा था। लेकिन अब पंजाब सरकार के आदेश के अनुसार और विशेष रूप से पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के सीएम मान के निर्देशानुसार सभी विभागों को अपने पैरों पर खड़ा करना हर अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। इससे लोगों के लिए रोजगार के साधन भी बनेंगे और कर्मचारियों के वेतन, पेंशन आदि की समस्या नहीं रहेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीआरटीसी में जल्द ही 7 और नई बसें लोगों को सौंपी जाएंगी, जो पंजाब के अलग-अलग स्टेशनों से दिल्ली के लिए कूच करेंगी। इससे जहां लोग पीआरटीसी (PRTC) की वोल्वो बसों में सस्ते सफर का लुत्फ उठा सकेंगे, वहीं विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी। इस मौके पर पीआरटीसी विभाग के एक्सईन जतिन्द्र पाल सिंह ग्रेवाल, जनरल मैनेजर सुरेन्द्र सिंह, जनरल मैनेजर मनिन्द्र पाल सिंह सिद्धू, जनरल मैनेजर एमपी सिंह, निर्माण प्रबंधक बलविंदर सिंह समेत विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।