शिक्षा विभाग के सचिव को दिया अतिरिक्त चार्ज
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Board: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरपर्सन पूर्व आईएएस अधिकारी सतबीर बेदी ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। साथ ही उनकी जगह पर शिक्षा विभाग के सचिव को चेयरमैन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। Mohali News
पंजाब सरकार की तरफ से गत साल सतबीर बेदी को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। हालांकि उनकी नियुक्ति के बाद ही विवाद शुरू हो गए थे। आरोप था कि वह पंजाबी लिखना नहीं जानती है, जिसको बड़ा मुद्दा उठाया गया। हालांकि उनके कार्यकाल में बोर्ड ने कई बड़े कदम उठाए हैं। सतबीर बेदी ने इस्तीफे को निजी कारण बताया है। डॉ बेदी एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। Mohali News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: पेड़ से टकराई स्कूली बस, एक छात्र की मौत, पांच गंभीर