इंटनेट बंद होने से जनता परेशान

Internet in Iran

झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। 26 जनवरी की रात से जिला में इंटनेट बंद होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट के माध्यम से कारोबार करने वाले व आॅन लाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि पिछले करीब 9 दिनों से नेट सेवा बंद की गई है। नेट सेवा बंद होने से कई काम ऐसे हैं, जो प्रभावित हो रहे हैं। रमेश, मोहन, रामधारी, कर्णपाल आदि का कहना है कि लोगों ने अपने जो मोबाईल नेट रिचार्ज करवाए हैं, वो बंद हैं।

क्या कंपनियों लोगों का नेट बंद के दौरान हुआ नुकसान का हर्जाना देंगी। लोगों का कहना है कि किसान आंदोलन की आड में सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद की है। क्या इंटरनेट बंद होने से किसान आंदोलन शांत हो जाएगा। इंटरनेट आज हर व्यक्ति की पहली जरूरत है। आजकल हर कार्य नेट के द्वारा किए जाते हैं। एक तरफ सरकार आॅन लाइन पढ़ाई पर जोर देती है, वहीं इंटरनेट सेवाएं स्वयं बंद करती है। ऐसे में बच्चे कैसे आॅनलाइन पढ़ाई करें। लोगों का कहना है कि लोगों को हो रही असुविधा किो देखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सुविधा बहाल करनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।