सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया

Jaipur News

अपूर्ण कार्यों की शीघ्र पूरा करने के निर्देश

जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बजट घोषणाओं के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर कार्य समय पर हुए हैं । इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किन्ही कारणों से कोई कार्य नही हुए हैं तो उन्हें आपसी समन्वय के साथ अति शीघ्र पूरा करें। Jaipur News

गालरिया ने मंगलवार को विभाग मुख्यालय पर बजट घोषणाओं की प्रगति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर रोज लगातार विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्यों के वर्क ऑर्डर जल्द जारी हों एवं जिन कार्यों के वर्क ऑर्डर हो गए हैं यह सभी कार्य गांव-गांव तक आॅन ग्राउंड दिखें। Jaipur News

गालरिया के अनुसार बजट घोषणाओं 2023-24 के 10 करोड़ प्रति विधानसभा, सभी जिलों की 5 मुख्य सड़कें, अन्य घोषित कार्य, राजस्व गावों को डामर सड़क से जोड़ना आदि सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में राजस्व गांवों को जोड़ने के 1777 कार्यों के 1374 कायार्देश जारी किए जा चुके हैं, जिलों की 5 मुख्य सड़कों के 165 कार्यों की 119 कार्यों के कायार्देश जारी, बजट घोषणा में घोषित अन्य कार्यों के तहत 312 कार्यों में से 166 कार्यों के कायार्देश जारी एवं 10 करोड़ प्रति विधानसभा के 3187 कार्यों के 2040 कायार्देश जारी किए जा चुके है। इस प्रकार उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किये जाएंगे।

अन्य निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में डामर के कार्य नहीं किए जाएं तथा वर्षा ऋतु में सब ग्रेड, जीएसबी, डब्ल्यू एमएम ,सीमेंट कंक्रीट के कार्य करें। संबंधित अधिकारी फील्ड पर जाकर सभी कार्यों की गुणवत्ता जांचें एवं जिन कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप न हो वहां नियमानुसार कार्यवाही करें। इस अवसर पर सानिवि के शासन सचिव चिन्नहरी मीणा,मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर, सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और अधिशाषी स्तर तक के अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

यह भी पढ़ें:– सीएम की घोषणाएँ: प्रदेश में 3 नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालयों का होगा निर्माण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here