पहाड़ी राज्यों को विशेष छूट देने से पंजाब नाराज

Captain Amarinder Singh, Government, Angry, Hill States, Punjab

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रोष प्रकट किया

  • सीमावर्ती व कंडी क्षेत्रों को भी ऐसी छूट देने की मांग उठाएंगे
  • साल के बेहतरीन फोटो पत्रकार को ट्राफी देगी सरकार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार द्वारा पहाड़ी राज्यों को प्राप्त विशेष छूट से पंजाब खासा नाराज है। पंजाब सरकार का मानना हे कि इससे प्रदेश को नुकसान होगा। केंद्र ने इन राज्यों को पिछले दो सालों से छूट दे रखी है। अब केंद्र ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर को दोबारा से विशेष छूट लागू कर दी हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों और कंडी क्षेत्रों को भी ऐसी रियायतें देने की मांग उठाएंगे।

अब जोरदार तरीके से उठाएंगे मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के सरहदी और कंडी क्षेत्रों में भी कई तरह की समस्याएं हैं जिस कारण केंद्र सरकार द्वारा पहाड़ी राज्यों को दी छूट की तरह यह इलाके भी ऐसीं छूट के हकदार हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इससे पहले भी केंद्र सरकार के पास यह मामला उठाया था और अब ओर जोरदार ढंग के साथ यह मामला उठाया जायेगा।

कर्ज माफी पर लेंगे उचित फैसले

फसली कर्ज की माफी संबंधी डा. टी हक कमेटी की सिफारशों संबंधी पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट हासिल कर ली है और इसे पढ़कर किसानों के हित में उचित फैसले लिए जाएंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के साथ जूझ रही किसानी की मदद के लिए उनके कर्जे की अदायगी के लिए सरकार को अतिरिक्त कर्जे की जरूरत है।

खदान मामले में नहीं बनेगी कमेटी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि रेत की खड्डों की नीलामी और बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह विरूद्ध लगे दोषों संबंधी जस्टिस नारंग की रिपोर्ट को जांचने के लिए दूसरी कमेटी नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि, मैंने रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेज दी जो इस रिपोर्ट की जांच करने के लिए अन्य आधिकारियों को शामिल कर सकते हैं।

आम आदमी पार्टी में से निकाले नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर के कांग्रेस में आने के अनुमान संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे छोटेपुर उनके अच्छे मित्र हैं परन्तु पिछले दो महीनों से मुलाकात नहीं हुई।

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर लगाई प्रदर्शनी दौरान मुख्यमंत्री ने भी कुछ तस्वीरें देखीं। उन्होंने गत् समय दौरान इनमें से कुछ तस्वीरें अखबारों में छपीं होने को याद किया। उन्हों ने राजनीतिज्ञों की विशेष अंदाज में खिंचीं तस्वीरों का जिक्र किया जिनमें अदाकार और संसद सदस्य किरण खेर की झूला झूलते की तस्वीर शामिल है। उन्होंने साल के बेहतरीन फोटोग्राफर के लिए ट्राफी का ऐलान किया जो प्रत्येक वर्ष दिसंबर महीने में दी जायेगी। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 59 फोटोग्राफरों की 109 तस्वीरों की नुमायश लगाई गई है।

खुद की खिंचीं तस्वीरें भी देखी

पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर और कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से खिंचीं गई तस्वीरों भी नुमायश में शामिल की गई हैं। अपनी, तस्वीरों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह काफी समय पहले दक्षिणी अफ्रीका में खिंचीं थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।