Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में चुनावी जीत के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Chandigarh News
Chandigarh News: चुनावी जीत के बाद प्रेस कॉन्फै्रंस करते मुख्यमंत्री भगवंत मान।

भगवंत मान ने कहा- जो पार्टी खुद को गांवों की पार्टी कहती थी, वह तीसरे नंबर पर रह गई, तो फिर ‘डायनासोर’ कैसे आ गए?

  • सीएम मान का अकाली दल पर कड़ा शाब्दिक प्रहार, गांवों के लोगों ने भी अकालियों को नकारा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Press Conference: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनावों में जनता का फैसला बिल्कुल साफ है कि 70 प्रतिशत से अधिक सीटों पर आम आदमी पार्टी को जिताकर लोगों ने मौजूदा सरकार के विकास कार्यों पर अपना विश्वास जताया है। जो पार्टी खुद को गांवों की पार्टी कहा करती थी, आज वही पार्टी कांग्रेस से भी पीछे रहकर तीसरे नंबर पर चली गई है, तो वे यह कैसे कह सकते हैं कि ‘डायनासोर’ आ गए हैं। अगर तीसरे नंबर पर रहकर भी उन्होंने गलतफहमी पाल रखी है, तो उन्हें डायनासोर के साथ रहना ही मुबारक हो। यह टिप्पणी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में चुनावी जीत के बाद प्रेस कॉन्फै्रंस करते हुए की। Chandigarh News

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की चार साल की सरकार में दिन में बिजली आपूर्ति, गांवों तक नहरी पानी पहुंचाना, 58 हजार सरकारी नौकरियां देना और टोल प्लाजा बंद करने जैसे काम करके दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही ये काम सरकारों के कर्तव्यों में आते हों, लेकिन इन कार्यों को देखकर गांवों के लोगों ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार जीते हैं, उन्हें बधाई हो और जो हारे हैं, वे भी आम आदमी पार्टी के ही उम्मीदवार हैं, उन्हें जनता के बीच जाकर अपनी कमियों को खोजना चाहिए, ताकि यह समझ आ सके कि जनता का समर्थन उनके पक्ष में क्यों नहीं मिला। हम जनता के बीच रहते हैं और जनता के अनुसार ही चलते हैं।

मान ने कहा कि अगले साल इन्हीं दिनों में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी और पार्टी द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा कर दिया गया है। जो एक-दो गारंटियां बाकी रह गई हैं, उन्हें भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में मिले मौजूदा जनादेश से साफ है कि विधानसभा चुनावों में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों को मीडिया ने सेमीफाइनल कहा था और अब सेमीफाइनल जीत लिया गया है, तो फाइनल में भी पंजाब की आम जनता ही जीत दिलाएगी।

आगामी समय में पार्टी जनता के सामने रखेगी काम काज का लेखाजोखा: सीएम मान

भगवंत मान ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी सरकार के सभी कामकाज का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में विपक्षी दलों ने आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं किया, जबकि आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगे थे और जनता ने विकास कार्यों को ही वोट देकर पार्टी के उम्मीदवारों को जिताया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Punjab Weather: पंजाब के लोगों हो जाओ सावधान, ये दो दिन होगी भारी बारिश, कहीं बाहर जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ें