अमृतपाल को लेकर पंजाब डीजीपी का बड़ा बयान

Amritpal Singh
Amritpal Singh

अमृतपाल अभियान: गिरफ्तार 353 में से 197 रिहा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल (Amritpal Singh) व उसके समर्थकों के खिलाफ पिछले शनिवार से पंजाब पुलिस के चलाये अभियान के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तौर पर गिरफ्तार 353 लोगों में से 197 को रविवार शाम तक रिहा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– शहर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग, लूटपाट और चोरी की वारदातें, पुलिस हुई बेबस

क्या है मामला

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पिछले आठ दिनों में उक्क्त 353 के अलावा 40 लोगों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है और सात पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निदेर्शानुसार प्रदेश में सभी पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिये गये हैं कि किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्देश दिया गया है कि किसी को हिरासत में लेने से पहले जांच अधिकारी और उनके वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध प्रमाण देखें और खुद को संतुष्ट करें। महानिदेशक ने लोगों से शांति व भाईचारे का माहौल बनाये रखने व अफवाहों या फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस ने आज भी कई इलाकों में फ्लैग मार्च, नाकाबंदी, गश्त जैसी गतिविधियां जारी रखीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।